Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 25 April 2025 6:15 PM IST
दिल्ली के नए मेयर बने इकबाल सिंह
राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए मेयर चुने गए हैं। उन्होंने कहा है कि, "हमारा मुख्य लक्ष्य दिल्ली की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाना, कूड़े के पहाड़ हटाना, जलभराव की समस्या का समाधान करना और दिल्ली के लोगों को सभी बुनियादी और ज़रूरी सुविधाएं प्रदान करना होगा। हम सब मिलकर पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे।"
- 25 April 2025 6:08 PM IST
पहलगाम टेरर अटैक पर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी का बयान आया सामने
पहलगाम टेरर अटैक पर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा है कि, "एक नागरिक, एक महिला और एक मां के रूप में मैं अनावश्यक रूप से बहाए गए खून की हर बूंद का बदला लेना चाहती हूं। हमारे पास वहां बहादुर सैनिक खड़े हैं। पाकिस्तान बेहतर समझेगा कि भारत किस लिए खड़ा है। हमारी शालीनता को कमजोरी मत समझो। मेरा मानना है कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता, कोई समुदाय नहीं होता। उन्हें बहिष्कृत किया जाता है। उन्हें किसी भी चीज़ से मान्यता नहीं दी जाती। उन्हें किसी भी समुदाय या धर्म के अनुसार दफन करने का अधिकार भी नहीं मिलेगा।"
- 25 April 2025 5:56 PM IST
सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर उमर अब्दुल्ला का बयान आया सामने
सिंधु जल संधि को निलंबित करने के केंद्र सरकार के फैसले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, "भारत सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं। जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, हम कभी भी सिंधु जल संधि के पक्ष में नहीं रहे हैं। हमारा हमेशा से मानना रहा है कि सिंधु जल संधि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सबसे अनुचित दस्तावेज है।"
- 25 April 2025 5:48 PM IST
सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर उमर अब्दुल्ला का बयान आया सामने
सिंधु जल संधि को निलंबित करने के केंद्र सरकार के फैसले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, "भारत सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं। जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, हम कभी भी सिंधु जल संधि के पक्ष में नहीं रहे हैं। हमारा हमेशा से मानना रहा है कि सिंधु जल संधि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सबसे अनुचित दस्तावेज है।"
- 25 April 2025 5:34 PM IST
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र हड्डा का बयान आया सामने
पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "कायरतापूर्ण हरकत आतंकवादियों ने की है। उन्हें सजा मिलनी चाहिए। मृतकों के परिवार को न्याय मिलना चाहिए।" सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए फैसलों पर उन्होंने कहा, "सही फैसले लिए हैं। पूरा देश एकजुट है।"
- 25 April 2025 5:29 PM IST
राहुल गांधी का पहलगाम टेरर अटैक को लेकर बयान आया सामने
राहुल गांधी ने पहलगाम टेरर अटैक पर बयान देते हुए कहा कि, ये एक दुखद घटना है। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। इस परिस्थिति में कश्मीर के लोग पूर्ण रूप से भारत के साथ हैं। मैं सभी को कहना चाहता हूं कि आज सारा देश एक साथ खड़ा है। कल हमारी सरकार के साथ बैठक हुई जिसमें विपक्ष ने इस घटना की निंदा की है। सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, हम उसमें उनके साथ खड़े हैं।
- 25 April 2025 5:22 PM IST
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत का पहलगाम अटैक पर आया बयान
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने पहलगाम टेरर अटैक पर बयान देते हुए कहा, "पहलगाम की घटना पर हर भारतीय के मन में आज भी पीड़ा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने हम सभी की भावनाओं को समझा है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि यह गलती बहुत भारी पड़ने वाली है। हमें अपने शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा है।"
- 25 April 2025 4:53 PM IST
नीदरलैंड के पीएम डिक शूफ ने पीएम नरेंद्र मोदी से जाहिर की संवेदनाएं
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, "नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारत के पहलगाम में हुए दुखद और अमानवीय सीमा पार आतंकवादी हमले पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा की और सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद को खारिज कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने समर्थन और एकजुटता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए नीदरलैंड के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर है।"
- 25 April 2025 4:25 PM IST
खालसा और श्याम लाल कॉलेज पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी के फाइनल में भिड़ेंगे
मेजबान श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज और श्याम लाल कॉलेज के बीच पीएसपीबी चौथे बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग का फाइनल खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल मैच में एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने खालसा कॉलेज एलुमनी को 3-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। खालसा कॉलेज की तरफ से तनुज ने 2 गोल और हर्ष तेवतिया ने 1 गोल किया और खालसा एलुमनी से एकमात्र गोल विक्की ने किया। प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड खालसा कॉलेज के तनुज को मिला।
- 25 April 2025 4:24 PM IST
अखिलेश यादव का पहलगाम टेरर अटैक पर बयान आया सामने
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पहलगाम टेरर अटैक पर कहा, "बहुत दुखद घटना हुई है और इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। ऐसी घटना दोबारा न हो, उसके लिए सरकार ने आश्वासन दिया है और हमें उम्मीद है कि ठोस कदम के साथ-साथ ठोस कार्रवाई होगी। जो लोग हमारे देश के भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं, ऐसी ताकतों का हमेशा-हमेशा के लिए सफाया कर दिया जाए।"
Created On :   25 April 2025 6:17 AM IST