कार्रवाई: रेत तस्करी में लिप्त 3 ट्रैक्टर सहित माल जब्त, 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

रेत तस्करी में लिप्त 3 ट्रैक्टर सहित माल जब्त, 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
  • रेत घाटों की नीलामी न होने से बढ़ी तस्करी
  • वाहनगांव-बोथली परिसर से ले रहे थे रेत भरकर
  • सूचना मिलते ही पुलिस धर दबोचा

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । जिले में शुरू रेत तस्करी पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय अपराध शाखा को आदेश दिए हैं। इस आधार पर 28 अप्रैल की सुबह 6.30 बजे पुलिस की टीम वरोरा तहसील के शेगांव थाना अंतर्गत नाकाबंदी कर 3 ट्रैक्टरों को जब्त कर 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिले के रेत घाटों की नीलामी न होने की वजह से जिले में रेत तस्करी हो रही है। 28 अप्रैल की सुबह 6.30 बे टीम शेगांव थाना अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग ट्रैक्टर में रेत भरकर वाहनगांव-बोथली परिसर में ले जाने वाले हैं।

इस पर टीम ने मार्ग पर नाकाबंदी की। कुछ देर बाद ही तीन ट्रैक्टर में रेत भरकर आते दिखाई दी। तीनों को रोककर उनकी जांच की तो रेत लोड थी। इस आधार पर पुलिस ने 15 लाख के तीन ट्रैक्टर और 15 हजार की रेत ऐसे कुल 15 लाख 15 हजार का माल जब्त कर चिमूर तहसील के खडसंगी निवासी सौरभ दत्तू दडमल (24), शेडेगांव निवासी मनोज रमेश वानखेडे (34), खडसंगी निवासी बंडू बापुराव चौधरी (39), अनिल ज्ञानेश्वर मेश्राम, सचिन ज्ञानेश्वर मेश्राम के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को शेगांव पुलिस को सौंप दिया है।

शराब सहित 8 लाख का माल पकड़ा : जिले में चल रहे अवैध धंधों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक सुदर्शन मुमक्का ने सभी पुलिस थानों को दिए थे जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड पर आकर अवैध व्यवसायियों पर कार्रवाई की मूहिम शुरू की। इसी मूहिम के चलते एलसबी पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिंदेवाही से आ रही देशी शराब की बड़ी खेप को एलसीबी ने मूल तहसील के राजगड़ गांव के करीब पकड़ा जिसेमें 30 पेटियां शराब जिसकी कीमत 1 लाख 5 हजार तथा बोलेरो मैक्स वाहन 7 लाख कुल 8 लाख पांच हजार का माल पकड़ा। कार्रवाई एपीआई हर्षल एकरे, पीसी किशोर वैरागड़े, सतीश अवतारे सहित अन्य ने की।

Created On :   30 April 2024 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story