कोलंबिया में एक मां ने दिया प्रेगनेंट बच्ची को जन्म, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

कोलंबिया में एक मां ने दिया प्रेगनेंट बच्ची को जन्म, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-28 09:25 GMT
कोलंबिया में एक मां ने दिया प्रेगनेंट बच्ची को जन्म, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

डिजिटल डेस्क। आपने एक महिला को एक बार में कई बच्चे एक साथ जन्म देते देखा या सुना होगा। मगर क्या कभी आपने सुना है कि, किसी मां ने प्रेगनेंट बच्चे को जन्म दिया हो। ये बात सुनने में भले ही अजीब लगे मगर ये सच है। दरअसल एक ऐसा ही मामला कोलंबिया में हुआ है। जहां एक ऐसी बच्ची पैदा हुई है जो जन्म लेते ही मां बन गई। उसकी जिंदगी खतरे में देख डॉक्टरों को उसका ऑपरेशन करना पड़ा।

डॉक्टरों के मुताबिक ये एक दुर्लभ बीमारी की वजह से है। मोनिका की डिलीवरी से पहले ही डॉक्टरों को अल्ट्रासाउंड से दौरान रेयर मेडिकल कंडीशन की जानकारी मिल गई थी। अल्ट्रासाउंड से पता चला था कि महिला के दो umbilical cords हैं। असल में बच्ची ने एक अविकसित भ्रूण को अपने गर्भ में अवशोषित कर लिया था। इस रेयर मेडिकल कंडीशन को "Fetus in fetu" या फिर Parasitic twin कहते हैं। जन्म के बाद ही मोनिका ने अपनी बच्ची का नाम इत्जामरा रखा है। डॉक्टर्स का कहना है कि अब बच्ची की तबीयत में सुधार हो रहा है।

Tags:    

Similar News