OMG: पानी छोड़ जमीन पर रहने लगी हैं इस खास प्रजाति की मछलियां

OMG: पानी छोड़ जमीन पर रहने लगी हैं इस खास प्रजाति की मछलियां

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-21 11:38 GMT
OMG: पानी छोड़ जमीन पर रहने लगी हैं इस खास प्रजाति की मछलियां

डिजिटल डेस्क। तलाब, नदी या समुद्र में तैरती हुई मछलियों को तो आप देखा ही होगा। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि पानी छोड़कर मछलियां जमीन पर भी रह सकती हैं। हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आई कि एक खास प्रजाति की मछलियां पानी छोड़कर जमीन पर रहने लगीं हैं। दरअसल, मछली की इस खास प्रजाति का नाम "ब्लेनिज" है। इस प्रजाति की मछलियों की खासियत यह है कि उन्होंने कई बार समुद्र से बाहर आकर जमीन पर समय बिताया और धीरे-धीरे जमीन पर रहने की कला सीख ली। ब्लेनिज प्रजाति की बहुत सारी मछलियां ऐसी हैं, जो पानी को बिल्कुल भूल गई हैं और पूरी तरह से जमीन पर रहने लगी हैं।

Tags:    

Similar News