VIDEO : 52.4 इंच लंबे पैर, ये है दुनिया में सबसे लंबी टांगों वाली माॅडल

VIDEO : 52.4 इंच लंबे पैर, ये है दुनिया में सबसे लंबी टांगों वाली माॅडल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-05 07:33 GMT
VIDEO : 52.4 इंच लंबे पैर, ये है दुनिया में सबसे लंबी टांगों वाली माॅडल

डिजिटल डेस्क, माॅस्को। अापने अब तक जितने भी लंबे लाेग देखे हाेंगे उनमें ये सबसे लंबी हाे सकती हैं। रशियल एथलीट 29 वर्षीय कैटरीना लिसीना अपनी टांगों की लंबाई को लेकर इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। कैटरीना का कद 6 फीट 9 इंच है और वो रूस की सबसे लंबी महिला Longest legs (female) घोषित की जा चुकी हैं। अब उन्होंने माॅडलिंग की दुनिया में खुद को फेमस करने का मन बनाया है। गिनीज वर्ल्ड रिकाॅर्ड (Guinness World Records) 2018 की ये न्यू स्टार हैं। 

कंधे तक आते हैं दोस्त

कैटरीना का दावा है कि उनके 52.4 इंच लंबे पैर दुनिया में सबसे लंबे हैं, लेकिन अब वो दुनिया की सबसे लंबी मॉडल का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करना चाहती हैं। कैटरीना जब अपने दोस्तों के साथ खड़ी होती हैं तो वो उनके कंधे तक भी नहीं आ पाते।  इनकी लंबी टांगाें की वजह से इन्हाेंने रिकाॅर्ड बनाया है। अब लाेग इनके साथ फाेटो खिंचवाने बेताब रहते हैं। जहां भी इनका प्रोग्राम हाेता है। बड़ी संख्या में इन्हें देखने के लिए लाेग माैजूद होते हैं।

माॅडल बनने की ख्वाहिश

इनका कहना है कि 16 साल की उम्र में उनके पास दो विकल्प थे, बास्केटबॉल या मॉडलिंग। हालांकि उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वो मॉडल बनें। अब खेल से रिटायर होने के बाद वो ग्लैमर की दुनिया में अपने सपनों को पूरा अपना परचम लहराना चाहती हैं। पहले खिलाड़ी आैर अब माॅडल बनी कैटरीना काे उनकी टांगों ने दुनियाभर में फेमस कर दिया है।

जन्म के वक्त भी ज्यादा थी लंबाई

कैटरीना 2008 ओलंपिक में रूसी महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर ब्रोन्ज मेडल जीत चुकी हैं। इनके पिता की हाइट 6 फुट 5 इंच और मां की हाइट 6 फुट 1 इंच है। उनके पिता के अनुसार कैटरीना की लंबाई जन्म के वक्त ही अन्य या नॉर्मल बच्चों से ज्यादा थी।

Similar News