जानें क्या वजह है कि जो पांडा डायरेक्ट फ्लाइट से ही चीन जाते हैं 

जानें क्या वजह है कि जो पांडा डायरेक्ट फ्लाइट से ही चीन जाते हैं 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-09 08:53 GMT
जानें क्या वजह है कि जो पांडा डायरेक्ट फ्लाइट से ही चीन जाते हैं 

डिजिटल डेस्क। दुनिया के सबसे क्यूट जानवरों में एक है चीन में पाया जाने वाला पांडा। इसकी क्यूटनेस इतनी है कि इस पर हर किसी का दिल आ जाता है। यही कारण के पांडा के टेडी मार्केट में सबसे ज्यादा बिकते हैं। दुनिया भर के ज्यादातर चिड़ियाघरों में जितने भी पांडा हैं, उनमें से ज्यादातर चीन ने कर्ज पर दिये हैं। ऐसे पांडा जब बच्चे पैदा करते हैं तो उन बच्चों को भी समझौते के मुताबिक प्रजनन के लिए चीन भेजना पड़ता है। इसके लिए उन्हें नॉन स्टॉप फ्लाइट से भेजा जाता है। ऐसा जन्म के बाद चार साल के भीतर किया जाता है। 1982 से पहले चीन दूसरे देशों को तोहफे में पांडा देता था, लेकिन 1982 में एक साथ 23 पांडा की मौत हो गई। इसके बाद चीन ने अपनी नीति बदली और तोहफे की जगह कर्ज पर पांडा देने शुरू किये। पांडा भालू परिवार का सदस्य है,लेकिन ये शाकाहारी होता है। पांडा मुख्य रूप से बांस और फल खाता है। फिलहाल पांडा खतरे में पड़े जीवों की सूची में शामिल हैं।

 

Similar News