न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी: Mahindra XUV 3XO भारत में इन दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपए

  • XUV 3XO को कुन 9 वेरिएंट में लॉन्च किया है
  • टॉप वेरिएंट AX7L की कीमत 13.99 लाख रु है
  • Mahindra XUV 3XO में तीन इं​जन ऑप्शन दिए हैं

Manmohan Prajapati
Update: 2024-04-30 06:12 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एक्सयूवी 3एक्सओ (XUV 3XO) को लॉन्च कर दिया है। इसका लुक काफी अग्रेसिव नजर आता है। डिजाइन के मामले में यह XUV300 से पूरी तरह नई नजर आती है। इसमें नए लईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और नए आकार की एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। वहीं इसका इंटीरियर भी काफी प्रीमियम नजर आता है। कितनी खास है ये एसयूवी और क्या है इसकी कीमत? आइए जानते हैं...

कुल वेरिएंट और कीमत

महिंद्रा XUV 3XO को MX1, MX2, MX3, MX2 Pro, MX3 Pro, AX5, AX5L, AX7 और AX7L वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। बात करें कीमत की तो, 7.49 लाख रुपए की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, जो कि इसके टॉप वेरिएंट AX7L पर 13.99 लाख रुपए तक जाती है।

एक्सटीरियर

महिन्द्रा की नई XUV 3XO का डिजाइन दमदार नजर आता है। एसयूवी के फेशिया को स्प्लिट एलईडी हेडलैंप के आसपास सी-आकार के एलईडी डीआरएल, जालीदार पैटर्न के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल और एक फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर और हाइलाइट किया गया है। वहीं बात करें इसके बैक प्रोफाइल की तो XUV 3XO में C-आकार की LED टेल-लाइट्स दी गई हैं, कनेक्टेड डिजाइन के साथ आतह हैं और यहां फुल-चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार है।

इंटीरियर

इस एसयूयवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं इसके साइड में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यहां नया स्टीयरिंग व्हील, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, लेदरेट सीटें, रि-डिजाइन सेंटर कंसोल और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मनोरंजन के लिए सात स्पीकर के साथ Harman Kardon साउंड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी को पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 एडीएएस सुइट जैसी पहली-इन-सेगमेंट फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसमें 295 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

इंजन और पावर

इस एसयूवी में mStallion G12 TGDi टर्बोचार्ज्ड MPFI इंजन दिया गया है। यह इंजन 130ps की पावर और 230nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा D15 VGT इंजन है, जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि, इसमें 6 स्पीड AISiN ऑटोमैटिक और 6 स्पीड ऑटोशिफ्ट प्लस ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.5 L Turbo डीजल ऑप्शन भी मिलता है।

Tags:    

Similar News