ऑफ रोडिंग एसयूवी: Jeep Wrangler 2024 भारत में हुई लॉन्च, जानिए गोरिल्ला विंडसीट के साथ आने वाली देश की पहली एसयूवी की कीमत और खूबियां

Jeep Wrangler 2024 भारत में हुई लॉन्च, जानिए गोरिल्ला विंडसीट के साथ आने वाली देश की पहली एसयूवी की कीमत और खूबियां
  • Jeep Wrangler 2024 में पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं
  • Jeep Wrangler को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
  • 2 लीटर का टर्बोचार्ज इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी जीप (Jeep) ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर ऑफ रोडिंग एसयूवी रैंगलर 2024 (Wrangler 2024) को लॉन्च कर दिया है। अग्रेसिव लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस एसयूवी को दो वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया है। नई Wrangler में कई दमदार फीचर्स मिलते हैं, जो आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाएंगे। खासियत यह कि, ये गोरिल्ला विंडसीट के साथ आने वाली देश की पहली एसयूवी है। इसके अलावा पिछले वर्जन के मुकाबले नए वर्जन में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स इसमें दिए गए हैं।

कंपनी के अनुसार, Jeep Wrangler 2024 की डिलीवरी मई 2024 के मध्‍य से शुरू होगी। वहीं इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। लॉन्‍च से पहले ही इस एसयूवी के लिए कंपनी को 100 से ज्‍यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

कलर और कीमत

Jeep Wrangler 2024 को पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इनमें ब्राइट व्हाइट, ग्रेनाइट क्रिस्टल, फायरक्रैकर रेड, ब्लैक और सार्ज ग्रीन शामिल हैं। बात करें कीमत की तो, इसके अनलिमिटेड वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 67.65 लाख रुपए रखी गई है। जबकि इसके रुबिकॉन वेरिएंट की कीमत 71.65 लाख रुपए एक्‍स शोरूम रखी गई है।

एक्सीटीरियर

इस एसयूवी का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसे ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया गया है। एडवेंचर के दौरान अधिक सुरक्षा देने के लिए इसमें चार स्क्डि प्‍लेट दी गई हैं। इसमें नया सिग्नेचर 7-स्लैट ब्लैक-आउट ग्रिल भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें बॉडी ऑन फ्रेम डिजाइन के साथ फाइव लिंक सस्‍पेंशन सिस्‍टम मिलता है। इसके अनलिमिटेड मॉडल में 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जबकि, रूबिकॉन वेरिएंट में 17 इंच अलॉय व्हील मिलते हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें 12.3 इंच की नई डिजिटल टचस्‍क्रीन, वायरलेस एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, एक साथ दो ब्‍लूटूथ इनेबल्‍ड फोन की कनेक्टिविटी, टाइप सी यूएसबी पोर्ट, यू कनेक्‍ट 5 सिस्‍टम, एक्टिव नाइज कैंसनेशन सिस्‍टम जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर इसमें 6 एयरबैग के अलावा ईएससी, ADAS, पार्कव्‍यू रियर बैकअप कैमरा, रोल मिटिगेशन के साथ ट्रेक्‍शन कंट्रोल, 12वें एडजस्‍टेबल पावर फ्रंट सीट, गोरिल्‍ला ग्‍लास विंडशील्‍ड सहित 85 से ज्‍यादा एडवांस एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन और पावर

Jeep Wrangler 2024 के दोनों वेरिएंट्स में 2 लीटर का टर्बोचार्ज इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 270 हॉर्स पावर और 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलती है।

Created On :   26 April 2024 6:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story