टाटा टियागो ईवी की डिलीवरी हुई चालू, फुल चार्ज पर दौड़ती है 315 किमी

सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी की डिलीवरी हुई चालू, फुल चार्ज पर दौड़ती है 315 किमी

Manmohan Prajapati
Update: 2023-02-04 10:28 GMT
टाटा टियागो ईवी की डिलीवरी हुई चालू, फुल चार्ज पर दौड़ती है 315 किमी
हाईलाइट
  • कार को 20
  • 000 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार यानी कि टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस कार की एक साथ 2,000 यूनिट्स को भारत के 133 शहरों में डिलीवर किया है। कंपनी के अनुसार, इस कार को 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं, जिनमें से 10,000 बुकिंग पहले ही दिन हो गई थी।

बता दें कि, टाटा मोटर्स ने इस छोटी हैचबेक ईवी को पिछले साल सितंबर के अंत में 8.49 लाख रुपए की शुरुआती इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। कंपनी के दावे के अनुसार, यह कार सिंगल चार्ज पर 315 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...

बैटरी और पावर
टियागो ईवी दो बैटरी विकल्प के साथ आती है, इनमें से एक बैटरी 19.2 kWh की है और दूसरी बैटरी 24 kWh की है। 19.2 kWh बैटरी के साथ यह 250 किलोमीटर की रेंज देती है, वहीं 24 kWh बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद लगभग 315 किलोमीटर चलाया जा सकता है। बात करें चार्जिंग की तो इस ईवी में फास्ट-चार्जिंग ऑप्शनमिलता है, जिसकी मदद से इसकी बैटरी को सिर्फ 58 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 

कीमत
Tata Tiago EV की शुरुआती एक्सशेरूम कीमत 8.49 लाख रुपए रखी गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.79 लाख रुपए है। हालांकि, ये सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं। 

Tags:    

Similar News