आमिर खान ने OTT प्लेटफॉर्म पर जताई चिंता, कहा - मैं चाहता हूं सिनेमाघर खुलें

मि. परफेक्शनिस्ट की फिक्र आमिर खान ने OTT प्लेटफॉर्म पर जताई चिंता, कहा - मैं चाहता हूं सिनेमाघर खुलें

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-13 11:58 GMT

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने सोशल मीडिया से भले ही विदाई ले ली हो। लेकिन, अपने विचार वो मीडिया के माध्यम से जरुर फैंस के साथ साझा करते हैं। हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के दौरान एक्टर ने ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर चिंता जाहिर की है।

आमिर ने कहा, फिल्म इंडस्ट्री चाहती है थिएटर खुलें। मैं भी एक फिल्म एक्टर होने के नाते चाहता हूं कि थिएटर खुलें। क्योंकि फिल्मों का ओटीटी पर रिलीज होना और थिएटर बंद रहना एक चिंता का विषय है। लेकिन, थिएटर तब तक नहीं खुलेंगे जब तक हम कोरोना से निजात नहीं पा लेते है। बता दें, इस कार्यक्रम में आमिर के साथ कियारा आडवाणी भी मौजूद थीं।

इन दिनों आमिर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म "लाल सिंह चढ्ढा" की शूटिंग में काफी बिजी हैं और लद्दाख में फिल्म की शूटिंग करके मुबंई वापस लौटे हैं। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी हैं। बता दें, ये फिल्म 1994 की हॉलीवुड हिट फिल्म टॉम हैंक्स फोरेस्ट गम्प का आधिकारिक रुपांनतरण हैं।

Tags:    

Similar News