Support: दीपिका के सपोर्ट में अनुभव सिन्हा ने लोगों को दी हिदायत, कहा- याद रखना किस घर से आती है वो...

Support: दीपिका के सपोर्ट में अनुभव सिन्हा ने लोगों को दी हिदायत, कहा- याद रखना किस घर से आती है वो...

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-09 03:29 GMT
Support: दीपिका के सपोर्ट में अनुभव सिन्हा ने लोगों को दी हिदायत, कहा- याद रखना किस घर से आती है वो...

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। जेएनयू में छात्रों का समर्थन करने पर दीपिका पादुकोण को काफी ट्रोल किया जा रहा है। सिर्फ दीपिका ही नहीं उनकी फिल्म छपाक को भी बॉयकॉट करने की बात की जा रही है। ऐसे में डायरेक्टर ​अनुभव सिन्हा ने दीपिका का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अनुभव ने दीपिका के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लोगों को हिदायत दी और कहा कि याद रखना वह किस घर से आती है... 

निर्देशक अनुभव सिन्हा ने​ लिखा कि और याद रखना बात किस घर से आती है वो। प्रकाश पादुकोण की बेटी है। HERO है वो आदमी। सालों साल देश की नाक ऊँची की है।

मेघना के बारे में बोले अनुभव
इतना ही नहीं अनुभव ने फिल्म छपाक और मेघना गुलजार को लेकर भी ट्वीट किया। मेघना के लिए अनुभव ने लिखा कि "वैसे छपाक एक बेहद सुलझी हुई निर्देशिका मेघना गुलजार की फिल्म है जो एक एसिड अटैक सर्वाइवर के बारे में है। इसके पहले मेघना तलवार और राजी जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुकी हैं। दीपिका के बारे में जितना बोलूंगा उससे ज्यादा आप जानते हैं।"

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें ​दीपिका कि फिल्म छपाक 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ​मेघना गुलजार ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मेसी भी अहम भूमिका में हैं।

Tags:    

Similar News