कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स ने 135 करोड़ में खरीदे राइट्स

कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स ने 135 करोड़ में खरीदे राइट्स

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-14 11:45 GMT
कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स ने 135 करोड़ में खरीदे राइट्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने बेहद कम उम्र में कई हिट फिल्में दी हैं और उनका नाम बड़े सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गया हैं। अब कार्तिक की फिल्म "धमाका" जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं,जिसके लिए नेटफ्लिक्स ने 135 करोड़ में इसके राइट्स खरीदे हैं। बता दें कि, अमाउंट अक्षय कुमार और वरुण धवन की फिल्म से भी कही ज्यादा है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि, वर्तमान समय में कार्तिक कितने बड़े सेलिब्रिटी बन चुके है।

क्या हैं फिल्म की कहानी

  • राम माधवानी की फिल्म "धमाका" के लिए नेटफ्लिक्स की अदा की हुई रकम सुर्खियों में हैं।
  • इस फिल्म की कहानी साउथ कोरियन फिल्म द टेरर लाइव पर आधारित है।
  • फिल्म में "हा जंग-वू" का किरदार कार्तिक आर्यन निभा रहे हैं।
  • फिल्म में कार्तिक खोजी पत्रकार का किरदार निभा रहे है, जो आतंकवादियों को पकड़ने में मदद करता है क्योंकि आतंकियों ने शहर को उड़ाने की धमकी दी थी।
  • फिल्म "धमाका" नेटफ्लिक्स की एक्सक्लूसिव है, जिसे मई या जून 2021 में रिलीज किया जाएगा।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स 135 करोड़ रुपए में खरीदे हैं जो कार्तिक आर्यन के लिए गेम-चेंजिंग अफेयर साबित होगा।
  • बता दें कि, ये अबतक किसी फीचर फिल्म को खरीदने के लिए दिए सबसे अधिक पैसे होंगे।
  • अमेजन प्राइम ने डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर 1 को खरीदने के लिए 90 करोड़ रुपए दिए थे और डिज़नी+हॉटस्टार प्लस ने अक्षय कुमार की लक्ष्मी के राइट्स 110 करोड़ रुपए में खरीदे थे।
  • काम की बात करें तो पिछले साल कार्तिक और सारा अली खान की जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर खूब पसंद किया गया था। लोगों से इस जोड़ी को भरपूर प्यार मिला।
  • अब देखना होगा कि उनकी अपकमिंग फिल्म धमाका को दर्शकों को उतना ही प्यार मिलता हैं या नहीं। फिलहाल इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
Tags:    

Similar News