फिल्म 'पार्टनर' के सिनेमाटोग्राफर जॉनी लाल का कोरोना से निधन,कूपर अस्पताल में ली अंतिम सांसें

फिल्म 'पार्टनर' के सिनेमाटोग्राफर जॉनी लाल का कोरोना से निधन,कूपर अस्पताल में ली अंतिम सांसें

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-22 08:21 GMT
फिल्म 'पार्टनर' के सिनेमाटोग्राफर जॉनी लाल का कोरोना से निधन,कूपर अस्पताल में ली अंतिम सांसें

डिजिटल डेस्क,मुंबई। देशभर में कोरोना की लहर ने तबाही मचा कर रखी है। बॉलीवुड के कई सितारें भी इसकी चपेट में आ चुके है। इसी दौरान सलमान और गोविंदा स्टारर फिल्म "पार्टनर" के सिनेमाटोग्रोफर जॉनी लाल की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। जॉनी ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) के तौर पर काम किया था।जॉनी ने मुंबई के कपूर अस्पताल में अंतिम सांसें ली है।

शूटिंग के दौरान हुए थे संक्रमित

  • जॉनी पिछले दो हफ्तों से कोरोना‌ वायरस से जूझ रहे थे।
  • जॉनी पिछले महीने अपने अपकमिंग फिल्म के लिए उत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में और मुम्बई में  शूटिंग कर रहे थे।
  • रिपोर्ट्स के मानें तो, इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही जॉनी लाल बीमार पड़े थे और उन्होंने फिल्म की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी।
  • जिसके बाद उनके सिनेमाटोग्राफ भाई आमिर लाल ने फिल्म की शूटिंग पूरी की थी।
  • बता दें कि, जॉनी लाल जाने-माने डीओपी कबीर लाल और आमिर लाल के भाई थे।
  • जॉनी ने एक्टर आर माधवन की फिल्म "रहना है तेरे दिल में" और तुषार कपूर की फिल्म "मुझे कुछ कहना है" जैसी फिल्मों के लिए सिनेमाटोग्राफी की थी।
  • दोनों ही एक्टर ने सोशल मीडिया पर जॉनी को श्रद्धांजलि व्यक्त की है।
  • जॉनी ने "पार्टनर" के अलावा "ओम जय जगदीश", "वीरे की वेडिंग", "कल किसने देखा है", "जीना सिर्फ मेरे लिए" "शादी से पहले", "शादी नंबर 1", "वेल्लापंथी, "इश्केरिया", "फूल ऐन फाइनल", "हॉर्न ओके प्लीज", "वादा", "लकीर", "तेरा वादा", "वर्जिन भानुप्रिया" जैसी कई फिल्मों के लिए सिनेमाटोग्राफी की थी।

 

Tags:    

Similar News