B'day: बॉलीवुड का ऐसा एक्टर जिसके नाम से कांपते थे लोग, 400 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

B'day: बॉलीवुड का ऐसा एक्टर जिसके नाम से कांपते थे लोग, 400 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-12 03:11 GMT
B'day: बॉलीवुड का ऐसा एक्टर जिसके नाम से कांपते थे लोग, 400 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के मशहूर खलनायक "प्राण साहब" की आज बर्थ एनिवर्सरी है। फिल्म इंडस्ट्री में प्राण साहब अपनी दमदार ​एक्टिंग के लिए भी जाने जाते थे। उनकी दमदार अदाकारी के चलते लोग उन्हें असल जिंदगी में भी खलनायक समझने लगे थे। लोगों में उनका डर इस कदर था कि उन्होंने अपने बच्चों का नाम तक "प्राण" रखना बंद कर दिया था। आज इस खलनायक के 100 वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

12 फरवरी 1920 में दिल्ली के बल्लीमारान इलाके में जन्मे प्राण का पूरा नाम "प्राण कृष्ण सिकंद" था। फिल्मों के आने के बाद उनका ​नाम सिर्फ "प्राण" ही रह गया। वे पढ़ने में बहुत होशियार थे, उनका परिवार भी बहुत समृद्ध ​था। बहुत कम लोग जानते है कि प्राण ए​क्टर नहीं बल्कि फोटोग्राफर बनना चाहते थे। उन्होंने अपना कॅरियर भी एक फोटोग्राफर के रूप में शुरू किया था। फोटोग्राफर बनने के लिए उन्होंने दिल्ली आकर प्रैक्टिस भी की, लेकिन एक निर्माता ने उन्हें पान की दुकान पर खड़े हुए देखा और अपनी फिल्म "जमला जट" के लिए साइन कर लिया। लाहौर सिनेमा की यह सुपरहिट फिल्म थी। 

यह भी पढ़े: बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं टीना अंबानी, फिल्मों की ही तरह है उनकी लव स्टोरी

यह 1940 का वह दौर था, जब प्राण साहब ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की। साल 1945 में उनकी शादी "शुक्ला आहलूवालिया" से हुई। शादी के बाद उनके दो बेटे अरविंद और सुनील और एक बेटी पिंकी हई। इस दौरान उनका फिल्मी कॅरियर भी ठीक ठाक चलता रहा। लाहौर सिनेमा में उन्होंने 22 फिल्मों में काम किया था और सभी में विलेन का रोल निभाया था, लेकिन बंटवारे के बाद मुम्बई आकर उन्हें अपना फिल्मी सफर दोबारा शुरू करना पड़ा। 

Tags:    

Similar News