death anniversary: दिव्या भारती ने कबूला था इस्लाम, शादी के 1 साल बाद हो गई थी मौत

death anniversary: दिव्या भारती ने कबूला था इस्लाम, शादी के 1 साल बाद हो गई थी मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-05 03:54 GMT
death anniversary: दिव्या भारती ने कबूला था इस्लाम, शादी के 1 साल बाद हो गई थी मौत

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। मात्र 16 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली दिव्या 19 साल में दुनिया को अलविदा कह गई। अपने करियर के पहले ही साल में ही दिव्या ने लगातार 12 सुपरहिट फिल्में की,जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है, लेकिन क्या आपकों पता हैं कि, दिव्या भारती ने शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूला था। जी हां, गोविंदा ने फिल्म "शोला और शबनम" के सेट पर दिव्या और साजिद नाडियाडवाला की मुलाकात करवाई थी,जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ और एक्ट्रेस के 18 साल होते ही दोनों ने शादी कर ली। शादी के लिए दिव्या ने इस्लाम कबूला और अपना नाम रख लिया, सना नाडियाडवाला।

दिव्या से जुड़ी कुछ बातें

  • दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी, 1974 को बॉम्बे में हुआ था। 
  • दिव्या ने 9वीं तक पढ़ाई की और एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना। 
  • दिव्या ने 16 साल में करियर की शुरुआत की और पहले साल में ही 12 हिट फिल्में की।
  • साउथ की कुछ फिल्में करने के बाद दिव्या ने 1992 में "विश्वात्मा" से बॉलीवुड डेब्यू किया।
  • दिव्या को फिल्म "दीवाना" के लिए लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर अवार्ड भी मिला।
  • दिव्या और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने 10 मई 1992 को शादी की थी।
  • दिव्या ने इस्लाम धर्म कबूला और अपना नाम रख लिया, सना नाडियाडवाला।
  • मौत वाले दिन दिव्या ने मुंबई में 4 बीएचके घर खरीदकर डील फाइनल की थी।
  • पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, दिव्या की मौत नशे की हालात में बालकनी से गिरकर हुई थी।
  • 19 साल की दिव्या ने 5 अप्रेल 1993 को अंतिम सांसे ली।
  • निधन के बाद दिव्या की दो फिल्में "रंग" और "सतरंज" के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू का अवॉर्ड मिला।  

Tags:    

Similar News