सुशांत मामले में सीबीआई को मोसाद, शिन बेथ की मदद लेनी चाहिए : स्वामी

सुशांत मामले में सीबीआई को मोसाद, शिन बेथ की मदद लेनी चाहिए : स्वामी

IANS News
Update: 2020-08-20 14:30 GMT
सुशांत मामले में सीबीआई को मोसाद, शिन बेथ की मदद लेनी चाहिए : स्वामी

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में दुबई लिंक की ओर इशारा किया है और उन्होंने कहा कि सीबीआई को इस मामले में पहले हुए हाई-प्रोफाइल मौतों से मदद लेनी चाहिए, जिनमें सुपरस्टार श्रीदेवी भी शामिल रही हैं।

गुरुवार को स्वामी ने अपने एक ट्वीट में कहा, इजरायल और यूएई संग राजनयिक संबंधों के चलते भारत के दुबई दादा लोग काफी परेशानी में हैं। सीबीआई को सुशांत, श्रीदेवी और सुनंदा की हत्या के मामलों पर जानकारी के लिए मोसाद और शिन बेथ की मदद लेनी चाहिए।

फरवरी, 2018 को श्रीदेवी का निधन हुआ था। यह कहा गया कि दुबई के एक होटल के बाथटब में गिरकर डुबने के चलते उनकी मौत हो गई।

17 जनवरी, 2014 की रात को दिल्ली के एक होटल के कमरे में सुनंदा पुष्कर रहस्यमयी ढंग से मृत पाई गई थीं।

बुधवार को स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए ट्वीट किया, सीबीआई जय हो।

16 अगस्त को स्वामी ने ट्वीट कर सुशांत की मौत को हत्या करार दिया था। उन्होंने ट्विटर के सहारे बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर तंज भी कसा था।

एएसएन/आरएचए

Tags:    

Similar News