ड्रग केस: हाईकोर्ट पहुंची रकुल प्रीत, मीडिया को ड्रग मामले की रिपोर्टिग से रोकने की लगाई गुहार 

ड्रग केस: हाईकोर्ट पहुंची रकुल प्रीत, मीडिया को ड्रग मामले की रिपोर्टिग से रोकने की लगाई गुहार 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-26 21:26 GMT
ड्रग केस: हाईकोर्ट पहुंची रकुल प्रीत, मीडिया को ड्रग मामले की रिपोर्टिग से रोकने की लगाई गुहार 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोट का रुख किया है। उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है कि मीडिया को फौरन अंतरिम निर्देश देकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी ड्रग जांच से जोड़कर उनके खिलाफ रनिंग शो के प्रसारण या आलेखों का प्रकाशन करने से रोका जाए। इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होने की संभावना है।

अधिवक्ता हिमांशु यादव, अमन हिंगोरानी और श्वेता हिंगोरानी के माध्यम से दायर याचिका में दावा किया गया है कि रकुल प्रीत फिल्म कर शूटिंग के सिलसिले में इस समय हैदराबाद में हैं। वह मीडिया में आईं इन खबरों को देखकर स्तब्ध हैं कि मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 24 सितंबर को उन्हें रिया चक्रवर्ती से जुड़े ड्रग्स मामले में समन भेजा है। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता को एनसीबी की ओर से हैदराबाद या मुंबई के पते पर कोई समन नहीं मिला है।

रकुलप्रीत ने रिया से ड्रग्स चैट की बात कबूली
बता दें कि NCB ने रकुलप्रीत से शुक्रवार को 4 घंटे तक पूछताछ की थी। सूत्रों के मुताबिक रकुल ने रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स के बारे में चैट करने की बात कबूल की है। हालांकि, खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया। रकुलप्रीत का कहना है कि वे कोई भी मेडिकल टेस्ट करवाने और किसी के भी सामने बैठाकर पूछताछ के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने इससे पहले अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की उस याचिका पर केंद्र से जवाब भी तलब किया था।  जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले से उन्हें जोड़ने वाले कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट ने केंद्र, प्रसार भारती और प्रेस परिषद से अभिनेत्री रकुल की याचिका को अभिवेदन मानते हुए जल्द फैसला लेने को कहा। कोर्ट ने कहा कि उसे उम्मीद है कि रिया चक्रवर्ती से जुड़े मामले में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से संबंधित खबरों में मीडिया संयम बरतेगा।

दीपिका, सारा और श्रद्धा भी एनसीबी के राडार पर  
बता दें कि एनसीबी ने ड्रग्स के मामले में आज करिश्मा प्रकाश, दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का बयान रिकॉर्ड किया है। साथ ही एक व्यक्ति क्षितिज प्रसाद से भी पूछताछ की गई और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। क्षितिज को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

 

 

Tags:    

Similar News