मनोज बाजपेयी की भोंसले ने बर्सिलोना में जीते कई पुरस्कार

मनोज बाजपेयी की भोंसले ने बर्सिलोना में जीते कई पुरस्कार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-16 03:52 GMT
मनोज बाजपेयी की भोंसले ने बर्सिलोना में जीते कई पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म भोंसले ने एशियन फिल्म फेस्टिवल बर्सिलोना में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने फेस्टिवल में दो पुरस्कार जीते हैं। एक पुरस्कार बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए और दूसरा बेस्ट डायरेक्टर के लिए मिला है।

भोंसले फिल्म की कहानी एक पुलिस कांस्टेबल की है। इस किरदार को मनोज बाजपेयी ने निभाया है। यह कांस्टेबल प्रवासियों के संघर्ष और स्थानीय नेताओं के साथ युद्ध में उनकी मदद करता है। पुरस्कार पाने को लेकर देवाशीष ने कहा कि न सिर्फ एशियन फिल्म में पहचान बनाना, बल्कि वहां अवार्ड पाना मेरे लिए सम्मान की बात है। भोंसले में दिखाया गया प्रवासियों का मुद्दा आज के दौर में एशिया में प्रांसगिक मुद्दा है। भोंसले के निर्माण में गोल्डन रेशियो फिल्म्स ने साझेदारी की है।

Tags:    

Similar News