इस साल IT सेक्टर से जुड़ीं 1.70 लाख नौकरियां

इस साल IT सेक्टर से जुड़ीं 1.70 लाख नौकरियां

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-23 07:55 GMT
इस साल IT सेक्टर से जुड़ीं 1.70 लाख नौकरियां

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. सॉफ्टवेयर कंपनियों के संगठन नैस्कॉम ने पुष्टि की है कि साल 2017 के फ़ाइनैंशल ईयर में IT सेक्टर में 1 लाख 70 हजार नौकरियां जुड़ी हैं. इसके अलावा फ़ाइनैंशल टेक्नोलॉजी से BFSI सेक्टर में बड़ा बदलाव हो रहा है और ये तेजी से बढ़ रहा है.

मई महीने में नियुक्ति प्रक्रिया में अप्रैल की तुलना में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. टाइम्स जॉब्स रिक्रूटमेंट रिपोर्ट के अनुसार, BPO/ITeS और BFSI सेक्टर्स में 1 लाख 45 हजार हायरिंग हुई है. इन दोनों सेक्टर्स में टैलेंट की डिमांड क्रमश: 24 प्रतिशत और 14 प्रतिशत बढ़ी है. नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए इंडिया BPO प्रमोशन स्कीम लॉन्च की है गई और इससे इस सेक्टर की ग्रोथ में तेजी आने के साथ ही रोजगार बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.

आपको बता दें ऑटोमेशन से IT और ITeS सेक्टर्स में नौकरियों में कमी आई है, लेकिन उसी के साथ ही इकनॉमिक ग्रोथ से नई नौकरियां भी पैदा हो रही हैं और इसके पीछे टेक्नोलॉजी में आ रहा बदलाव एक बड़ा कारण है.

Similar News