हूपेई प्रांत में ऊर्जा के लिए 27 दिनों का कोयला भंडारण मौजूद

हूपेई प्रांत में ऊर्जा के लिए 27 दिनों का कोयला भंडारण मौजूद

IANS News
Update: 2020-02-24 19:00 GMT
हूपेई प्रांत में ऊर्जा के लिए 27 दिनों का कोयला भंडारण मौजूद
हाईलाइट
  • हूपेई प्रांत में ऊर्जा के लिए 27 दिनों का कोयला भंडारण मौजूद

बीजिंग, 24 फरवरी (आईएएनएस)। हूपेई प्रांत में ऊर्जा के लिए 27 दिनों का कोयला भंडारण मौजूद है। देशव्यापी एकीकृत बिजली संयंत्र के लिए 27 दिनों का कोयला भंडारण है, और छिंगडाओ बंदरगाह में 53.5 लाख टन कोयला भंडारण मौजूद है। मध्य फरवरी में राष्ट्रीय औसत दैनिक बिजली उत्पादन व खपत 14.3 अरब केडब्ल्यूएच है, और अधिकतम भार लगभग 69 करोड़ किलोवाट तक पहुंच गया।

चीनी राज्य परिषद ने कहा कि वर्तमान में सारे चीन में कोयला, बिजली, तेल व गैस की सप्लाई पर्याप्त है, जो महामारी की रोकथाम और उत्पादन की बहाली की मांग को पूरा कर सकती है। चीन के अधिकतर कोयला व तेल रिफाइनरी उद्यमों में उत्पादन शुरू हो चुका है। बिजली, तेल व गैस आदि उद्यम निरंतर रूप से उत्पादन कर रहे हैं। वुहान में रेइशनशान अस्पताल, ह्वोशनशान अस्पताल और अन्य अस्पताल आदि चिकित्सा संस्थाओं में ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिये ऊर्जा विभाग ने कई कदम उठाए हैं।

बिजली उत्पादन पर्याप्त है, और कोयले की आपूर्ति भी स्थिर है। साथ ही रिफाइंड तेल व प्राकृतिक गैस की आपूर्ति भी स्थिर व सुव्यवस्थित रूप से की जा रही है, जिनका भंडारण उच्च स्तर पर है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News