थाईलैंड: बिजनेस के लिए खोले गए 28 एयरपोर्ट, कई विमानों ने भरी उड़ान

थाईलैंड: बिजनेस के लिए खोले गए 28 एयरपोर्ट, कई विमानों ने भरी उड़ान

IANS News
Update: 2020-05-05 05:00 GMT
थाईलैंड: बिजनेस के लिए खोले गए 28 एयरपोर्ट, कई विमानों ने भरी उड़ान

डिजिटल डेस्क, बैंकॉक, 5 मई (आईएएनएस)। द सिविल एविएशन ऑथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (सीएएटी) ने कहा है कि उसने घरेलू उड़ानों को दोबारा शुरू करने के लिए 28 हवाई अड्डों को अनुमति दे दी है। सोमवार को सिन्हुआ समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मई से कई विमानों ने उड़ानें भर दी हैं।

सीएएटी के महानिदेशक चुला सुकमनोप ने कहा, हवाई अड्डों को केवल घरेलू उड़ानें भरने के लिए सुबह सात बजे से शाम के सात बजे तक की अनुमति दी गई है।हवाई अड्डों पर राज्य या सैन्य विमान, आपातकालीन या बिना लैंडिंग के तकनीकि लैंडिंग, मानवीय सहायता, चिकित्सा व राहत उड़ानें, प्रत्यावर्तन और कार्गो उड़ानों को छोड़कर देश में अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा है।

सभी यात्रियों को अपने गंतव्य के हवाई अड्डों व क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच में से होकर गुजरना होगा और रोग नियंत्रण उपायों का पालन करना होगा। अप्रैल के शुरूआत में कोविड-19 महामारी के सर्वाधिक प्रकोप के दौरान सीएएटी की ओर से वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आने वाले सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

 

Tags:    

Similar News