मुंबई में करोड़ों के जीएसटी फ्रॉड करने पर 4 गिरफ्तार

मुंबई में करोड़ों के जीएसटी फ्रॉड करने पर 4 गिरफ्तार

IANS News
Update: 2020-11-12 08:31 GMT
मुंबई में करोड़ों के जीएसटी फ्रॉड करने पर 4 गिरफ्तार
हाईलाइट
  • मुंबई में करोड़ों के जीएसटी फ्रॉड करने पर 4 गिरफ्तार

मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने 408 करोड़ रुपये की जीएसटी में धोखाधड़ी करने के आरोप में 4 कंपनियों के निदेशकों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

डीजीजीआई की मुम्बई जोनल यूनिट ने राणे मेगास्ट्रक्च र प्राइवेट लिमिटेड, एसीएस हरद्वार एंड नेटवकिर्ंग, केशरिया मेटल प्राइवेट लिमिटेड और इसकी ग्रुप कंपनी शैलजा कमर्शियल ट्रेड फ्रेंजी लिमिटेड के निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इन लोगों ने बिना माल आपूर्ति किए चालान जारी किए और उसके आधार पर 408.67 करोड़ रुपये के काल्पनिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लिया। तीनों ही कंपनियों ने बिना सेवाएं या माल दिए करोड़ों रुपये के चालान जारी किए।

एक अधिकारी ने कहा कि चारों आरोपियों को एक विशेष अदालत में पेश किया गया और 24 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच चल रही है।

एसडीजे

Tags:    

Similar News