कोयला खनन बढ़ाने के लिए 50 नए कोल ब्लॉक की नीलामी होगी : वित्तमंत्री

कोयला खनन बढ़ाने के लिए 50 नए कोल ब्लॉक की नीलामी होगी : वित्तमंत्री

IANS News
Update: 2020-05-16 12:31 GMT
कोयला खनन बढ़ाने के लिए 50 नए कोल ब्लॉक की नीलामी होगी : वित्तमंत्री

नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कोयला को क्षेत्र निजी क्षेत्र के लिए खोलने का एलान करते हुए कहा कि कोयले की कमर्शियल माइनिंग की जाएगी और कोल इंडिया लिमिटेड की खदानें भी निजी क्षेत्र को दी जाएंगी। इससे कोयला क्षेत्र में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का एकाधिकार समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोयले का खनन बढ़ाने के लिए 50 नये कोल ब्लॉक की नीलामी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करने के उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोयला का आयात घटाने की कोशिश की जाएगी। कोयला खनन को बढ़ा देने के लिए बुनियादी संचरना के विकास के लिए सरकार 50000 रुपये खर्च करेगी।

Tags:    

Similar News