1 साल में 87 करोड़ रुपये नकद, 2000 किलो सोना-चांदी जब्त

1 साल में 87 करोड़ रुपये नकद, 2000 किलो सोना-चांदी जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2017-11-10 03:52 GMT
1 साल में 87 करोड़ रुपये नकद, 2000 किलो सोना-चांदी जब्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोटबंदी के 1 साल बाद जारी हुए आंकड़ों से पता चला है कि 8 नंवबर 2016 से 7 नवंबर 2017 तक देश के हवाई अड्डों से सीआईएसएफ ने 87.17 करोड़ की नगदी और 2,000 किलोग्राम सोना, चांदी सहित और अन्य कीमती धातुओं को जब्त किया है। आपकों बता दें कि सीआईएसएफ देश के 59 नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा में तैनात है।

दरअसल पिछले साल 8 नवंबर को 500 और 1,000 के नोटों को बंद करने के बाद वित्त मंत्रालय ने सीआईएसएफ से हवाई अड्डों पर समान की होने वाली सदिंग्ध आवाजाही पर निगाह रखने को कहा था। इस एक साल के दौरान सीआईएसएफ ने एयरपोर्टो से 87.17 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी का पता लगाया साथ ही 1,491.5 किलोग्राम सोना और 572.63 किलोग्राम संदिग्ध चांदी का भी पता चला।

सबसे ज्यादा 33 करोड़ रुपये की संदिग्ध नकदी मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई थी। वहीं सबसे अधिक 498 किलोग्राम संदिग्ध सोना दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया और सबसे ज्यादा 266 किलोग्राम चांदी जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई थी।

ईडी की रिपोर्ट में खुलासा


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी रिपोर्च में बताया है कि उसने नोटबंदी के बाद से अब तक 9000 करोड़ से अधिक ब्लैक मनी जब्त की है। साथ ही फेमा और मनी लांड्रिंग के तहत 3500 से अधिक मामले दर्ज किए हैं।

वित्तीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को दिए अपने बयान में कहा है कि नवंबर 2016 और सितंबर 2017 के बीच ईडी ने विदेशी मुद्रा अधिनियम (फेमा) के तहत 266 जगहों पर छापे मारे थे और प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत 354 स्थानों पर छापेमारी की थी। पिछले एक साल में फेमा के तहत 3567 केस दर्ज हुए और पीएमएलए के तहत 191 मामले दर्ज किए गए। एजेंसी ने एक साल में 700 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 54 लोगों को गिरफ्तार किया।

Similar News