कृषि भवन का एक हिस्सा सैनिटाइजेशन के लिए 2 दिनों तक बंद

कृषि भवन का एक हिस्सा सैनिटाइजेशन के लिए 2 दिनों तक बंद

IANS News
Update: 2020-05-18 17:00 GMT
कृषि भवन का एक हिस्सा सैनिटाइजेशन के लिए 2 दिनों तक बंद

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली स्थित कृषि भवन में काम करने वाले एक कर्मचारी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने पर एहतियात के तौर पर भवन का एक हिस्सा दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी कृषि भवन के सूत्रों ने दी।

सूत्र ने बताया कि कृषि भवन को सैनिटाइज करने के मकसद से 19 और 20 मई को भवन का एक हिस्सा बंद कर दिया गया है।

कृषि भवन मंे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, पंजायती राज मंत्रालय, पशुपालन डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्रालय और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के दफ्तर हैं।

सूत्रों के अनुसार, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन मंत्रालय से जुड़े एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर कृषि भवन का एक हिस्सा सैनिटाइज करने के लिए दो दिनों तक बंद रहेगा।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News