अजय भूषण पांडेय नए वित्त सचिव

अजय भूषण पांडेय नए वित्त सचिव

IANS News
Update: 2020-03-03 14:31 GMT
अजय भूषण पांडेय नए वित्त सचिव
हाईलाइट
  • अजय भूषण पांडेय नए वित्त सचिव

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंगलवार को नए वित्त सचिव के रूप में अजय भूषण पांडेय के नाम को मंजूरी दे दी।

पांडेय, वर्तमान में केंद्रीय वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव हैं। वह राजीव कुमार की जगह लेंगे।

पांडेय, महाराष्ट्र कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के साथ अपने कार्यो के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) के चेयरमैन के रूप में सेवाएं दी है।

उन्होंने नवंबर 2018 में राजस्व सचिव का कार्यभार संभाला।

पांडेय आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। उन्होंने एमएस व पीएचडी की डिग्री कंप्यूटर साइंस में मिनेसोटा विश्वविद्यालय से ली है।

Tags:    

Similar News