अगस्त महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में 9 फीसदी गिरावट

अगस्त महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में 9 फीसदी गिरावट

IANS News
Update: 2020-09-02 18:00 GMT
अगस्त महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में 9 फीसदी गिरावट
हाईलाइट
  • अगस्त महीने में बजाज ऑटो की बिक्री में 9 फीसदी गिरावट

मुंबई, 2 सितंबर (आईएएनएस)। दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन निर्माता बजाज ऑटो की अगस्त में हुई कुल बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

कंपनी के अनुसार, समीक्षाधीन माह के दौरान कुल बिक्री 2019 के इसी महीने के दौरान बेची गई 390,026 इकाइयों में से इस बार 356,199 इकाई रह गई है।

इसी तरह, बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 185,879 इकाई रही, जो पिछले साल अगस्त में बेची गई 208,109 इकाइयों से 11 प्रतिशत कम है।

कंपनी के कुल निर्यात में छह प्रतिशत की कमी देखी गई है। पिछले वर्ष की समीक्षाधीन अवधि में जहां कंपनी ने 181,917 इकाइयों की बिक्री की थी, वहीं इस बार बिक्री घटकर 170,320 इकाई रह गई है।

दोपहिया वाहनों की बात करें तो कंपनी की कुल बिक्री पिछले साल अगस्त में बेची गई 325,300 इकाइयों में से एक प्रतिशत फिसलकर इस वर्ष अगस्त में 321,058 इकाई पर आ गई है।

समीक्षाधीन माह में कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 46 प्रतिशत घटकर 35,141 इकाई रह गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान 64,726 इकाई थी।

एकेके/एसजीके

Tags:    

Similar News