बजाज लाने जा रहा है शानदार स्पोर्ट्स बाइक, जानें 5 बड़ी बातें

बजाज लाने जा रहा है शानदार स्पोर्ट्स बाइक, जानें 5 बड़ी बातें

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-05 07:17 GMT
बजाज लाने जा रहा है शानदार स्पोर्ट्स बाइक, जानें 5 बड़ी बातें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लुक की बात करें यो कंफर्ट की, बजाज की पल्सर बाइक सब मामलों में सबसे आगे है। अब ऐसी ही स्पोर्ट्स बाइक बजाज और केटीएम मिलकर हुस्क्वार्ना मोटरसाइकिल के साथ तीन बेहतरीन बाइक्स को लांच करने जा रही है।

इन दोनों बाइक्स के 2018 की शुरूआत में लांच होने की खबर है। आपको बता दें कि हुस्क्वार्ना मोटरसाइकिल, केटीएम की मदर कंपनी है। केटीएम के 48 % शेयर बजाज के पास हैं, इसलिए बजाज और केटीएम दोनों मिलकर इस ब्रांड की दो बाइक्स विटपिलेन 401 और स्वार्टपिलेन 401 लांच करने जा रहै हैं। इन दोनों बाइक्स को आस्ट्रेलिया में बनाया जाएगा। इसके बाद आगे का प्रोडक्शन इंडिया में किया जाएगा। इन्हें बजाज की पुणे मैनुफेक्चरिंग फैक्ट्री में बनाया जाएगा। इसके अलावा इस ब्रांड की तीसरी बाइक विटपिलेन 701 भी फ्यूचर में लांच हो सकती है।

जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें

1. बजाज और केटीएम मिलकर इस ब्रांड के तीन मॉडल- विटपिलेन 401, स्वार्टपिलेन 401 और विटपिलेन 701 लांच करेगी।

2. इनमें से दो बाइक्स विटपिलेन 401 और स्वार्टपिलेन 401 को लांचिंग से पहले इंडिया में मेनुफेक्चर किया जाएगा। यहीं से इनको पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट किया जाएगा।

3.विटपिलेन 401 और स्वार्टपिलेन 401 मे केटीएम ड्यूक 390 का इंजन लगाया जाएगा।

4. विटपिलेन 401 कैफे रेसर डिज़ाइन वाली होगी, वहीं स्वार्टपिलेन 401 एक स्क्रैंबलर बाइक है। ये बाइक्स मिडिल वेट सैगमेंट की हैं।

5. विटपिलेन 401 और स्वार्टपिलेन 401 को पहले ऑस्ट्रेलिया में बनाया जाएगा। इसके बाद साल 2018 की शुरुआत में ये बाइक्स इंडिया में बनेंगी।

 

Similar News