मर्जर का असर : बड़ौदा और विजया बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट, देना बैंक में 20% की तेजी

मर्जर का असर : बड़ौदा और विजया बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट, देना बैंक में 20% की तेजी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-18 16:28 GMT
मर्जर का असर : बड़ौदा और विजया बैंक के शेयर में बड़ी गिरावट, देना बैंक में 20% की तेजी
हाईलाइट
  • मंगलवार को देना बैंक के शेयर में 19.81% की तेजी देखने को मिली।
  • विजया बैंक में 7.26% और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 17.04% की बड़ी गिरावट देखने को मिली।
  • विजया
  • देना और बैंक ऑफ बड़ोदा के विलय के ऐलान के बाद इसका असर इन बैंकों के शेयरों पर भी देखना को मिला।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विजया, देना और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय के ऐलान के बाद इसका असर इन बैंकों के शेयरों पर भी देखने को मिला है। मंगलवार को देना बैंक के शेयर में 19.81% की तेजी देखने को मिली। वहीं विजया बैंक में 7.26% और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 17.04% की बड़ी गिरावट दर्ज हुई।

NSE पर देना बैंक का शेयर 19.05 के अपर सर्किट पर खुला और दिनभर कारोबार में इस पर सर्किट लगा रहा। सोमवार को 15.90 के भाव पर देना बैंक का शेयर बंद हुआ था।

विजया बैंक के शेयर में दिनभर भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। 59.95 के भाव पर सोमवार को बंद हुआ विजया बैंक का शेयर मंगलवार को 60.10 के भाव पर खुला। इसने 66 रुपए का हाई लगाया और 55 रुपए का लो लगाने के बाद ये 55.60 के भाव पर बंद हुआ।

बैंक ऑफ ऑफ बड़ौदा (BOB) के शेयर में भी कारोबार के दौरान भारी उठा-पटक देखी गई। BOB का शेयर गिरवाट के साथ 121.75 के भाव पर खुला और 12.45 का हाई लगाने के बाद 11.85 का लो लगाया और 112.20 के भाव पर ये बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को 135.25 रुपए के भाव पर ये बंद हुआ था।

बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को तीन सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा की थी। जेटली ने कहा था कि विजया बैंक, देना बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का विलय कर देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अब अस्तित्व में आएगा। उन्होंने कहा था कि बैंकिंग व्यवस्था को पहले से ज्यादा मजबूत और टिकाऊ बनाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की अभी देश में 5502, विजया बैंक की 2129 और देना बैंक की 1858 ब्रांच है। विलय के बाद नए बैंक की 9489 ब्रांच हो जाएंगी। कर्मचारियों की बात करें तो बैंक ऑफ बड़ौदा में 56361, विजय बैंक में 15874 और देना बैंक में 13440 कर्मचारी हैं। यानी नए बैंक में कुल कर्मचारी 85675 हो जाएंगे।

Similar News