चेन्नेई-शी आन और शी आन-मुंबई एयर कार्गो लाइन खुली

चेन्नेई-शी आन और शी आन-मुंबई एयर कार्गो लाइन खुली

IANS News
Update: 2019-12-08 17:00 GMT
चेन्नेई-शी आन और शी आन-मुंबई एयर कार्गो लाइन खुली

बीजिंग, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)। दक्षिण भारत के चेन्नेई और पश्चिमी चीन के शैनशी प्रांत की राजधानी शी आन के बीच और शी आन तथा मुंबई के बीच एयर कार्गो लाइन 7 दिसंबर को खुल गई।

चेन्नेई से शाम 6 बजे उड़ान भरने वाला सछ्वांग एयरलाइंज कंपनी का ऑल कार्गो विमान शी आन श्यान यांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। रात में 11 बजकर 5 मिनट पर मोबाइल फोन के पुर्जे, सौर ऊर्जा पैड और रासायनिक उत्पादों से भरा 3 यू 8385 फ्लाइट का कार्गो विमान शी आन से मुंबई उड़ गया। वर्तमान में एक हफ्ते में दो फ्लाइट्स हैं और ए 330-200 एफ आल कार्गो विमान का प्रयोग होता है।

चेन्नई और मुंबई भारत के महत्वपूर्ण औद्योगिक और वाणिज्यिक केंद्र हैं। इन कार्गो एयरलाइन सेवाओं के खुलने से पश्चिमी चीन और दक्षिण एशिया के बीच व्यापार को बड़ी सुविधा मिलेगी।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News