चीनी उद्यम सुधार व विकास मंच का उद्घाटन

चीनी उद्यम सुधार व विकास मंच का उद्घाटन

IANS News
Update: 2019-11-04 16:30 GMT
चीनी उद्यम सुधार व विकास मंच का उद्घाटन

बीजिंग, 4 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 19वीं केंद्रीय कमेटी के चौथे पूर्णाधिवेशन में कहा गया है कि हमें समाजवादी बुनियादी आर्थिक व्यवस्था पर कायम रहकर और सुधार करके अर्थव्यवस्था की उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मजबूत करना चाहिए।

उद्घाटन समारोह में चीनी राज्य परिषद की राष्ट्रीय संपत्ति की निगरानी व प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हाओ फंग ने कहा कि राजकीय उद्यमों में और बेहतर ढांचा, लाभ व गुणवत्ता वाला विकास किया जा रहा है। उनके अनुसार इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में सारे देश में राजकीय उद्यमों को 418 खरब युआन की आय हासिल हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 7.4 प्रतिशत अधिक रही। इसमें शुद्ध लाभ 20 खरब युआन था, जिसमें 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। राजकीय उद्यमों ने स्थिरता के साथ विकास किया है जिन्होंने देश के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Tags:    

Similar News