Closing bell: सेंसेक्स ने रचा इतिहास, 49000 के पार हुआ बंद निफ्टी में भी उछाल

Closing bell: सेंसेक्स ने रचा इतिहास, 49000 के पार हुआ बंद निफ्टी में भी उछाल

Manmohan Prajapati
Update: 2021-01-11 10:54 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (सोमवार, 11 जनवरी) दिनभर के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स ने एक बार फिर से इतिहास रचा और 49000 का आंकड़ा पार किया। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद यह 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 486.81 अंक ऊपर 49269.32 के स्तर पर बंद हुआ। 

बात करें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी की तो यह 137.50 अंक (0.96 फीसदी) की तेजी के साथ 14484.75 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि आज शुरुआत भी हरे निशान के साथ हुई थी। 

जारी हो गईं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, जानें आज क्या हैं दाम

आज विप्रो, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और एचडीएफसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा स्टील अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो, आज बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज और ऑटो शामिल हैं।

आज सुबह सेंसेक्स 450 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ पहली बार 49,000 के स्तर पर खुला। सेंसेक्स रिकॉर्ड 49,252 पर खुला और 49,260 की नई उंचाई को छुआ। वहीं निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ रिकॉर्ड 14,474 पर खुला था। 
 

Tags:    

Similar News