Closing bell: शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स में 660 अंक की तेजी, निफ्टी 14,500 के पार बंद हुआ

Closing bell: शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स में 660 अंक की तेजी, निफ्टी 14,500 के पार बंद हुआ

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-13 10:36 GMT
Closing bell: शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स में 660 अंक की तेजी, निफ्टी 14,500 के पार बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 194 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ
  • सेंसेक्स 660.68 अंक की तेजी के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नव संवत्सर के पहले सत्र में भारतीय शेयर बाजार झूम उठा है। सोमवार को भारी गिरावट के बाद आज कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (13 अप्रैल, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 660.68 अंक यानी 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 48,544.06 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 194 अंक यानी 1.36 फीसदी की मजबूती के साथ 14,504.80 के स्तर पर बंद हुआ।

63 डॉलर प्रति बैरल के पार हुआ कच्चा तेल, पेट्रोल- डीजल के भाव पर हुआ ये असर

आज IT शेयरों में दबाव रहा। IT, फार्मा छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। ऑटो, मेटल शेयरों में जोरदार तेजी रही। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरो  में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। छोटे, मझोले शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

बता दें कि आज सुबह बाजार में रौनक देखने को मिली थी। सेंसेक्स करीब 108.15 अंकों की तेजी के साथ 47,991.53 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 54.1 अंक की बढ़त के साथ 14,364.90 के स्तर पर खुला था। इससे पहले कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते सोमवार को सेंसेक्स में करीब 1700 अंकों की भारी गिरावट दर्ज हुई थी।

Tags:    

Similar News