Closing bell: सेंसेक्स 48500 के नीचे बंद हुआ, निफ्टी में भी भारी गिरावट 

Closing bell: सेंसेक्स 48500 के नीचे बंद हुआ, निफ्टी में भी भारी गिरावट 

Manmohan Prajapati
Update: 2021-03-25 10:36 GMT
Closing bell: सेंसेक्स 48500 के नीचे बंद हुआ, निफ्टी में भी भारी गिरावट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के चलते घरेलू शेयर बाजार सहम गया है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (25 मार्च, गुरुवार) बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में दिनभर गिरावट रही, इसके बाद बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 740.19 अंक यानी 1.51 फीसदी नीचे 48440.12 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 224.50 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14324.90 के स्तर पर बंद हुआ। 

लगातार दूसरे दिन घटे पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें आज की कीमत

आज ICICI बैंक, HDFC, टाटा स्टील, डॉक्टर रेड्डी, और LT के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं IOC, मारुति, कोल इंडिया, भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें FMCG, मीडिया, IT, रियल्टी, ऑटो, PSU बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक शामिल हैं।

अदाणी ग्रीन एनर्जी स्काईपावर ग्लोबल से 50 मेगावाट सौर परिसंपत्ति हासिल करेगा

बता दें कि सुबह बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स बीते सत्र से 21.67 अंकों की बढ़त के साथ 49,201.98 पर खुला था। वहीं निफ्टी बीते सत्र से 21.50 अंकों की बढ़त के साथ 14,570.90 पर खुला था।

Tags:    

Similar News