Closing bell: मामूली तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 18.10 अंक की गिरावट

Closing bell: मामूली तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 18.10 अंक की गिरावट

Manmohan Prajapati
Update: 2021-03-08 10:51 GMT
Closing bell: मामूली तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में 18.10 अंक की गिरावट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (08 मार्च, सोमवार) दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35.75 अंक (0.07 फीसदी) की तेजी के साथ 50441.07 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.10 अंक (0.12 फीसदी) नीचे 14956.20 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि बीते बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। जिसके बाद आज रौनक लौटती नजर आई है।

लगातार नौवें दिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से मिली राहत, जानें आज क्या हैं दाम

आज ONGC, UPL, गेल, LT और SBI लाइफ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, FMCG, PSU बैंक, आईटी, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, प्राइवेट बैंक और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं मीडिया, फार्मा और मेटल हरे निशान पर

डॉलर की मजबूती से सोने-चांदी में सुस्ती जारी

बता दें कि आज सुबह सेंसेक्स बीते सत्र से 248.70 अंकों की बढ़त के साथ 50,654.02 पर खुला था। वहीं निफ्टी भी बीते सत्र से 64.35 अंकों की तेजी के साथ 15,002.45 पर खुला था।

 

Tags:    

Similar News