बजट के दिन सेंसेक्स 158 अंक ऊपर, निफ्टी 17600 के करीब बंद हुआ

क्लोजिंग बेल बजट के दिन सेंसेक्स 158 अंक ऊपर, निफ्टी 17600 के करीब बंद हुआ

Manmohan Prajapati
Update: 2023-02-01 10:18 GMT
बजट के दिन सेंसेक्स 158 अंक ऊपर, निफ्टी 17600 के करीब बंद हुआ
हाईलाइट
  • निफ्टी 45.85 अंक बढ़कर 17
  • 616.30 के स्तर पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 158.18 अंक बढ़कर 59
  • 708.08 के स्तर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार फरवरी माह के पहले और कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (01 फरवरी 2023, बुधवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स सेंसेक्स 158.18 अंक यानी कि 0.27% बढ़कर 59,708.08 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.85 अंक यानी कि 0.26% बढ़कर 17,616.30 के स्तर पर बंद हुआ।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 457.32 अंक यानी कि 0.77% बढ़कर 60007.22 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 130.60 अंक यानी कि 0.74% बढ़कर 17792.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (31 जनवरी 2023, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को बंद होते समय भी बाजार में मामूली बढ़त देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 9.49 अंक यानी कि 0.08% बढ़कर 59,549.90 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 13.20 अंक यानी कि 0.07% बढ़कर 17,662.15 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News