सेंसेक्स 303 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,200 के ऊपर बंद हुआ

क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 303 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,200 के ऊपर बंद हुआ

Manmohan Prajapati
Update: 2022-07-08 11:17 GMT
सेंसेक्स 303 अंक चढ़ा, निफ्टी 16,200 के ऊपर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (08 जुलाई 2022, शुक्रवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.38 अंक यानी कि 0.56% की बढ़त के साथ 54,481.84 के स्तर पर बंद हुआ।  

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने तेजी का रुख बनाये रखा। निफ्टी ने सकारत्मक प्रारम्भ किया तथा पूरे सत्र तेजी के ही साथ ट्रेड करने में सफल रहा एवं 87.70 अंक यानी कि 0.54% की तेजी के साथ 16,220.60 के स्तर पर बंद हुआ। 

जबकि बैंक निफ्टी ने 203.75 अंकों के लाभ के साथ 35124.05 पर समाप्ति दी। क्षेत्र विशेष में एनर्जी में लगभग 1 प्रतिशत की वृद्धि रही। मेटल में बिकवाली दिखी।इंडिया विक्स 4.17 प्रतिशत ठंडा पड़ा तथा 20 के स्तर से नीचे 18.40 पर रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 हरे रंग में बंद हुए जो विस्तृत खरीदारी दर्शाते हैं। 

निफ्टी के शेयरों में एलएंडटी, पावरग्रिड, टाटा मोटर, एनटीपीसी तथा एसबीआई लाइफ में सर्वाधिक तेजी रही जबकि एचडीएफसी लाइफ, ओएनजीसी, टाटा स्टील एवं इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक गिरावट रही।तकनीकी रूप से, निफ्टी राइजिग वेज प्रारूप के ऊपरी बैंड के ऊपर बंद रहने में सफल रहा है जो आनेवाले सत्रों के लिए तेजी का संकेत है।

इसके अतिरिक्त निफ्टी ने साप्ताहिक समयाविधि पर बुलिश कैंडल स्टिक बनाया है जो तेजी का संकेत है। साथ ही, निफ्टी ने 21 तथा 25 दिनों के डीएमए के ऊपर बंदी दी है, वो भी अगले सत्र के लिए शक्ति का ही संकेत दे रहा है। निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16200 पर ,फिर 16500 पर है जबकि पुट में 16000 पर है।

मोमेन्टम संकेतक स्टोकॉस्टिक तथा एमएसीडी दैनिक चार्ट पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे है जो तेजी का परिचायक है। निफ्टी 16100 पर सपोर्ट ले सकता है जबकि 16350 एक तात्कालिक अवरोध है जिसे पार करने पर एक अच्छी तेजी देखी जा सकती है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34500 तथा रेसिस्टेन्स 35500 है। कुलमिला कर शेयर विशेष की चाल अधिक महत्वपूर्ण होगी।निफ्टी 16200 के ऊपर टिक पाता है तो 16500 हो सकता है। बाजार में तेजड़ियों तथा ट्रेडर का आत्मविश्वास लौटता दिख रहा है।

पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Tags:    

Similar News