सेंसेक्स 629 अंक उछला, निफ्टी 16,500 के आसपास बंद हुआ

क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 629 अंक उछला, निफ्टी 16,500 के आसपास बंद हुआ

Manmohan Prajapati
Update: 2022-07-20 11:04 GMT
सेंसेक्स 629 अंक उछला, निफ्टी 16,500 के आसपास बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण आज व्यापारिक सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को  भारतीय शेयर बाजार में तेजी का क्रम जारी रहा। सेंसेक्स 629.90 अंक अर्थात् 1.15 प्रतिशत बढ़ा जबकि निफ्टी 180.30 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 16520.80 पर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी ने 251.75 अंक अर्थात् 0.70 प्रतिशत बढ़ 35972.10 पर समाप्ति दी। एफपीआई की बिकवाली समाप्त होने की आशा दिख रही है क्योंकि उन्होंने इस माह में 5 दिन खरीदारी की है। 

इंडिया विक्स 17 के नीचे ट्रेड कर रहा है, अतः उतार चढ़ाव में नाटकीय वृद्धि की संभावना कम हो गयी है। हालांकि भारतीय अर्थव्यवस्था ऊंची मुद्रास्फिति की अप्रत्याशित जकड़न में है। आज अधिकांश क्षेत्र विशेष हरे रंग में रहे। निफ्टी आईटी,मेटल तथा निफ्टी आयलएंडगैस का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। निफ्टी मीडिया एवम ऑटो में थोड़ी दुर्बलता रही।

निफ्टी के शेयरों में टेक महिंद्रा, ओएनजीसी तथा टीसीएस में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि एचडीएफसी लाइफ, एमएंडएम एवं सन फार्मा में सबसे अधिक गिरावट आयी। चार्ट का प्रारूप दर्शा रहा कि यदि निफ्टी 16400 के ऊपर टिका रहा तो कोई भी गिरावट खरीदारी का अवसर होगी क्योंकि ये टिकाऊपन निफ्टी को 16650- 16700 के स्तरों पर ले जा सकता है। आरएसआई तथा एमएसीडी जैसे संकेतक आने वाले दिनों के लिए बाजार में शक्ति का ही संकेत दे रहे हैं।

हाल के दिनों के निचले स्तर से निफ्टी में रिकवरी मार्केट के जुझारूपन का संकेत दे रही हैं तथा इसके अधिक ऊपर जाने की संभावना दर्शा रही हैं। निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16600,फिर 16700 पर है जबकि पुट में 16400 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 35450 तथा अवरोध 36500 पर है। अभी ट्रेंड के विरुद्ध ट्रेड न करने की सलाह है। आज मार्केट में दिन के ऊपरी स्तरों से लाभ ले लेने की प्रवृति दिखी।तेजी के सौदों में थोड़ी सावधानी की सलाह है। अगली चाल की कुंजी विदेशी बाजारों के पास है।

ओम मेहरा
टेक्निकल एसोसिएट्स
चॉइस ब्रोकिंग

Source: Choice India

Tags:    

Similar News