Closing bell: बढ़त साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 750 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,750 से ऊपर

Closing bell: बढ़त साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 750 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,750 से ऊपर

Manmohan Prajapati
Update: 2021-03-01 09:55 GMT
Closing bell: बढ़त साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 750 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,750 से ऊपर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (01 मार्च, सोमवार) तेजी के साथ बंद हुआ। आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 750 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 49,849.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 253 अंक यानी 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ 14,782.85 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज निफ्टी के पावरग्रिड कॉरपोरेशन, ONGC, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, UPL और श्री सीमेंट्स के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। वहीं, भारती एयरटेल के शेयर में गिरावट देखी गई।  

मार्च के पहले दिन आमजन को मिली राहत, जानें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

वहीं PSU बैंक इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। निफ्टी ऑटो, मेटल और एनर्जी सेक्टर तो दो फीसद के उछाल के साथ बंद हुए। 

जबकि सेंसेक्स पर पावरग्रिड के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला। ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर उछाल के साथ बंद हुए।

वहीं टाइटन, HDFC, HCL टेक, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक, HDFC बैंक, सन फार्मा, ITC, इन्फोसिस, बजाज फिनजर्व, SBI, नेस्ले इंडिया, NTPC, TCS, रिलायंस, डॉक्टर रेड्डीज, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और बजाज ऑटो के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

ब्रिटेन की कोर्ट ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का आदेश दिया

बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला था। सेंसेक्स बीते सत्र से 647.72 अंकों की बढ़त के साथ 49,747.71 पर खुला था। जबकि निफ्टी 173.35 अंकों की तेजी के साथ 14,702.50 पर खुला था। 

Tags:    

Similar News