आज कर लें बैंकिग संबंधी ये जरूरी काम, नहीं तो होगी परेशानी

आज कर लें बैंकिग संबंधी ये जरूरी काम, नहीं तो होगी परेशानी

Manmohan Prajapati
Update: 2018-12-31 08:08 GMT
आज कर लें बैंकिग संबंधी ये जरूरी काम, नहीं तो होगी परेशानी
हाईलाइट
  • इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करने पर लगेगा जुर्माना
  • एसबीआई के एटीएम कार्ड को आज बदलवाना जरुरी
  • दोनों कार्यों के लिए 31 दिसंबर 2018 है अंतिम तारीख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल का जश्न सभी धूम धाम से मनाने को तैयार हैं और कुछ ही घंटों बाद नए साल की शुरुआत भी हो जाएगी। लेकिन 2018 के आखिरी दिन में कुछ ऐसे काम करना भी जरुरी है, जो नहीं करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं वे जरुरी काम जो 31 दिसंबर तक करना जरूरी हैं। इनमें से एक है इनकम टैक्स, यदि आपने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो 31 दिसंबर यानी आज अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर लें। क्योंकि ऐसा न करने पर आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। 

मार्च तक करें ये सुधार
बता दें कि साल 2019 में इनकम टैक्स नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके तहत नए साल में टैक्स रिटर्न फाइल करने में देरी करने पर आपको जुर्माना भरना होगा। जानकारी के अनुसार 01 जनवरी के बाद रिटर्न फाइल करने पर आपको 01 हजार से 10 हजार रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। यही नहीं टैक्स रिटर्न भरने में किसी तरह की गलती हुई है तो उसे फाइनेंशियल ईयर में सुधारना होगा। इस गलती को आप 31 मार्च 2019 तक ठीक कर सकते हैं। 

Similar News