घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

IANS News
Update: 2020-07-13 16:30 GMT
घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी
हाईलाइट
  • घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव
  • बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स
  • निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स 37000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर तक उछला, लेकिन सत्र के आखिर में महज 99 अंकों की बढ़त बनाकर 36934 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 99.36 अंकों यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 36,693.69 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 47.15 अंक यानी 0.44 फीसदी चढ़कर 10,815.20 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 286.33 अंकों की बढ़त के साथ 36880.66 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 37,024.20 तक उछला, जबकि निचला स्तर 36,533.96 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 83.80 अंकों की बढ़त के साथ 10,851.85 पर खुला और 10,894.05 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी 10,756.05 तक फिसला।

बीएसई का मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 6.91 अंकों की बढ़त के साथ 13,403.74 पर ठहरा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 19.59 अंक फिसलकर 12,784.19 पर रुका।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी रही, जबकि 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टेक महिंद्रा (5.53 फीसदी), एचसीएलटेक (3.48 फीसदी), रिलायंस (2.97 फीसदी), भारती एयरटेल (2.10 फीसदी) और इन्फोसिस (1.91 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (2.41 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.26 फीसदी), एचडीएफसी (2.11 फीसदी), पॉवरग्रिड (2.00 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.89 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 11 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि आठ सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में ऊर्जा (2.47 फीसदी), टेलीकॉम (1.93 फीसदी), टेक (1.61 फीसदी), आईटी (1.52 फीसदी), और धातु (1.37 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले प्रमुख सेक्टरों में रियलिटी (1.52 प्रतिशत), वित्त (1.49 प्रतिशत), बैंकेक्स (1.39 प्रतिशत) और यूटिलिटी (0.76 प्रतिशत) शामिल रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1085 शेयरों में तेजी और 1624 में गिरावट रही। जबकि 167 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News