वोल्वो की सभी कारें 2019 के बाद होंगी इलेक्ट्रिक

वोल्वो की सभी कारें 2019 के बाद होंगी इलेक्ट्रिक

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-05 18:25 GMT
वोल्वो की सभी कारें 2019 के बाद होंगी इलेक्ट्रिक

टीम डिजिटल, हेलिंस्की। एपी कार बनाने वाली स्वीडन की कंपनी वोल्वो का कहना है कि 2019 से उसकी सभी नयी कारों में एक इलेक्ट्रिक मोटर होगी। वह अब ऐसी कारों का उत्पादन बंद करेगीए जिनमें सिर्फ एक ईंधन दहन इंजन होता है।

वोल्वो ने इस निर्णय को सबसे महत्वपूर्ण निर्णय बताया है। कंपनी विभिन्न मॉडल या तो पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन होंगे या फिर हाइब्रिड कार। हाइब्रिड कारों को बैटरी और पेट्रोलियम ईंधन दोनों से चलाने का विकल्प होता है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाकन सैमुअलसन ने कहा कि यह नीति ग्राहकों की रुचि देख कर बनाई गई है।

Similar News