14 दिन बाद कम हुए पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत में दूसरे दिन कटौती

14 दिन बाद कम हुए पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत में दूसरे दिन कटौती

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-19 02:46 GMT
14 दिन बाद कम हुए पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत में दूसरे दिन कटौती
हाईलाइट
  • 14 दिनों बाद राहत भरी खबर
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 38 पैसे प्रतिलीटर
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87 रुपए 84 पैसे प्रतिलीटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईंधन की बढ़ती कीमतों से खफा जनता के लिए काफी दिनों बाद कुछ राहत भरी खबर है। 14 दिनों तक लगातार ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे की कटौती की है, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 38 पैसे प्रति लीटर हो गई है। डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन कटौती की गई है। 10 पैसे की कटौती करने के बाद दिल्ली में डीजल 75 रुपए 48 पैसे प्रतिलीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87 रुपए 84 पैसे तो डीजल की कीमत 79 रुपए 13  पैसे प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले गुरुवार को भी तेल कंपनियों में डीजल के दाम में 11 पैसे की कटौती की थी।

 

कटौती के बाद लगातार बढ़ रहे थे दाम
पिछले 14 दिनों में बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किए थे। इससे पहले 16 अक्टूबर को एक लीटर पेट्रोल की कीमत राजधानी दिल्ली में 82 रुपये 83 पैसे और डीजल 75 रुपये 69 पैसे थी। वहीं डीजल के दाम 11 दिनों तक लगातार बढ़े थे, इन दौरान 2 रुपये 74 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। पेट्रोल की कीमत में भी 1 रुपए 33 पैसे का इजाफा हुआ था। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के कारण मोदी सरकार को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। मोदी सरकार ने चार अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के दामों  पर  2.50 रुपये की कटौती की थी। इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते रहे।

Similar News