Fuel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

Fuel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

Manmohan Prajapati
Update: 2019-09-10 03:26 GMT
Fuel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
हाईलाइट
  • डीजल की कीमत में भी 5 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है
  • दिल्ली में अब डीजल 65.14 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर मिलेगा
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.76 रुपए प्रति लीटर हो गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार- चढ़ाव के चलते एक बार फिर से पेट्रोल- डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार (10 सितंबर) सुबह भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। 

आपको बता दें कि इससे पहले लगातार दो दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिली थी। जहां पेट्रोल के दाम में कटौती और कभी स्थिरता दिखाई दी। फिलहाल दाम में बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.76 और डीजल 65.14 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। क्या हैं देश के महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत, आइए जानते हैं...

पेट्रोल के दाम   
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.76 रुपए हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.45 रुपए हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 74.49 रुपए रुपए प्रति लीटर है, जबकि चैन्नई में पेट्रोल की कीमत 74.56 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

डीजल के दाम
बात करें डीजल की तो यह दिल्ली में डीजल 65.14 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 68.32 रुपए प्रति लीटर है। जबकि कोलकाता में एक लीटर डीजल के लिए 67.55 रुपए चुकाना होंगे। इसके अलावा चैन्नई में डीजल 68.84 प्रति लीटर बेचा जा रहा है।

Tags:    

Similar News