हफ्तेभर में डीजल 2.15 रुपए और पेट्रोल 1.25 रुपए तक हुआ महंगा, जानें आज के दाम

ईंधन कीमत हफ्तेभर में डीजल 2.15 रुपए और पेट्रोल 1.25 रुपए तक हुआ महंगा, जानें आज के दाम

Manmohan Prajapati
Update: 2021-10-04 03:24 GMT
हफ्तेभर में डीजल 2.15 रुपए और पेट्रोल 1.25 रुपए तक हुआ महंगा, जानें आज के दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दिनों कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसका सीधा असर घरेलू बाजार में देखा जा सकता है। बीते हफ्ते पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई, ऐसे में इनके दाम एतिहासिक स्तर पर जा पहुंचे हैं। पूरे हफ्ते में कुल डीजल कुल 2.15 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हुआ। वहीं पेट्रोल के भाव 1.25 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। 

फिलहाल, बात करें आज (04 अक्टूबर, सोमवार) की तो भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने पेट्रोल और डीजल दोनों के ही रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार कल रविवार यानी 03 अक्टूबर को पेट्रोल 25 पैसे और डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया था। आइए जानते हैं आज के दाम...

एक हजार से ज्यादा भारतीयों के पास 1 हजार करोड़ से अधिक रुपये की कुल संपत्ति: हुरुन इंडिया

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.39 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 108.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 103.07 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 100.01 रुपए और भोपाल में 110.88 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 90.77 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 98.48 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 93.87 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 95.31 रुपए और भोपाल में 99.73 रुपए चुकाना होंगे।  

एडटेक प्लेटफॉर्म अनअकैडमी ने अपने जॉब पोर्टल रिलेवल में 20 मिलियन डॉलर का किया निवेश 

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

Tags:    

Similar News