पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

ईंधन कीमत पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2021-10-19 03:29 GMT
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) की बेतहाशा बढ़ती कीमतें आमजन की मुश्किलें प्रतिदिन बढ़ा रही हैं। डीजल महंगा होने के चलते रोजमर्रा की चीजें महंगी हुई हैं। यह कीमतें निरंतर बढ़ रही हैं। अब तक तेजी से बढ़ती कीमतों के चलते देश के कई शहरों में पेट्रोल 117 रुपए प्रति लीटर के पार जा पहुंचा है। वहीं डीजल ने भी शतक लगा दिया है।

बात करें आज (19 अक्टूबर, मंगलवार) की तो भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि इससे पहले लगातार 4 दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। ऐसे में कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर जा पहुंची हैं। 

अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक और वित्तीय समिति की पूर्ण बैठक में लिया भाग       

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.77 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 106.43 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 103.01 रुपए और भोपाल में 114.45 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।  

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 94.57 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 102.52 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 97.68 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 98.92 रुपए और भोपाल में 103.78 रुपए चुकाना होंगे।

अनामिका रॉय राष्ट्रवर ने इफको टोक्यो जनरल के एमडी और सीईओ पद से दिया इस्तीफा

सरकारों का भारी भरकम टैक्स
आपको बता दें कि पेट्रोल- डीजल की कीमतों में केंद्र और राज्य सरकारों का भारीभरकम टैक्स भी शामिल होता है। जो आमजनता की जेब ढीली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। दरअसल सरकारें अपना घाटे की आशंका के चलते इसे कम करना नहीं चाहतीं। जीएसटी की बैठक में यह हालात देखने को मिले थे, जब कई राज्य सरकारों ने पेट्रोल- डीजल को जीएसटी में लाने का विरोध जता दिया था।

26 राज्यों में 100 के पार कीमत
आपको बता दें कि देश के 26 राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपए के पार जा पहुंची हैं। इनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, मणिपुर, नागालैंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, नागालैंड, पुडुचेरी, तेलंगाना, पंजाब, सिक्किम, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा आदि शामिल हैं।

 

 

Tags:    

Similar News