वैश्विक बाजार में 7 साल के शिखर पर सोना, फिर 1700 डॉलर के ऊपर भाव

वैश्विक बाजार में 7 साल के शिखर पर सोना, फिर 1700 डॉलर के ऊपर भाव

IANS News
Update: 2020-04-07 05:30 GMT
वैश्विक बाजार में 7 साल के शिखर पर सोना, फिर 1700 डॉलर के ऊपर भाव

मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन सोने में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सोने का भाव कॉमेक्स पर सात साल के शिखर पर चला गया है।

कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहराते मंदी के खतरे से निवेश के सुरक्षित साधन सोना के प्रति निवेशकों के बढ़ते रुझान से पीली धातु में तेजी देखी जा रही है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर मंगलवार को सोने का भाव 1,742.20 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 18 अक्टूबर के बाद का सबसे उंचा स्तर है जब सोने का भाव कॉमेक्स पर सोना 1,749.10 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि निवेश के सबसे सुरक्षित साधन के रूप में सोने को देखा जाता है लिहाजा सोने में जोरदार तेजी देखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट होल्डिंग बीते सप्ताह शक्रवार को 0.70 फीसदी बढ़कर 9,78.99 टन हो गया जोकि बीते तीन साल का सबसे ऊंचा स्तर है। उन्होंने कहा कि बुलियन में अभी फंडामेंटल्स मजबूत है।

कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 17.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,711.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1,742.20 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि बीते साढ़़े सात साल के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है।

कॉमेक्स पर चांदी के मई अनुबंध मंे पिछले सत्र से 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 15.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

बाजार के जानकार बताते हैं कि सोना इस साल 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकता है।

Tags:    

Similar News