Gold Price: खाड़ी संकट फिर गहराया, 1600 डॉलर के पार गया सोने का भाव

Gold Price: खाड़ी संकट फिर गहराया, 1600 डॉलर के पार गया सोने का भाव

IANS News
Update: 2020-01-08 04:30 GMT
Gold Price: खाड़ी संकट फिर गहराया, 1600 डॉलर के पार गया सोने का भाव
हाईलाइट
  • खाड़ी संकट फिर गहराया
  • 1600 डॉलर के पार गया सोने का भाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच फिर सैन्य तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन में जोरदार तेजी आई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बुधवार को 1,600 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया। वैश्विक बाजार में सोने का भाव तकरीनब सात साल बाद 1,600 डॉलर प्रति औंस के ऊपर गया है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर बुधवार को सोने के फरवरी अनुबंध में 17.05 डॉलर यानी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 1,591.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,612.95 डॉलर प्रति बैरल तक उछला जोकि फरवरी 2013 के बाद का सबसे उंचा स्तर है जब सोने का भाव 1,617 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।

 

Tags:    

Similar News