भारत ने किया पहले बायो-फ्यूल विमान का सफल परीक्षण, चुनिंदा देशों में हुआ शामिल

भारत ने किया पहले बायो-फ्यूल विमान का सफल परीक्षण, चुनिंदा देशों में हुआ शामिल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-27 17:13 GMT
भारत ने किया पहले बायो-फ्यूल विमान का सफल परीक्षण, चुनिंदा देशों में हुआ शामिल
हाईलाइट
  • इस फ्यूल के आने से भारत की एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर निर्भरता कम होने की उम्मीद की जा रही है।
  • इस फ्यूल से हवाई जहाज के किराए में भी कमी आने की संभावना है।
  • भारत बायो-फ्यूल से विमान उड़ाने वाला पहला विकासशील देश बन गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारत बायो-फ्यूल से विमान उड़ाने वाला पहला विकासशील देश बन गया है। देहरादून और नई दिल्ली के बीच सोमवार को बायो-फ्यूल विमान का सफल परीक्षण किया गया। हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार बायो-फ्यूल का इस्तेमाल फिलहाल घरेलू परिचालन के लिए ही किया जाएगा। इस फ्यूल के आने से भारत की एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर निर्भरता कम होने की उम्मीद की जा रही है। इस फ्यूल से हवाई जहाज के किराए में भी कमी आने की संभावना है।

 

 

 

 



 

 

Similar News