IRCTC ने शेयर बाजार में मचाया धमाल, पहले दिन 101 प्रतिशत का उछाल

IRCTC ने शेयर बाजार में मचाया धमाल, पहले दिन 101 प्रतिशत का उछाल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-14 07:13 GMT
IRCTC ने शेयर बाजार में मचाया धमाल, पहले दिन 101 प्रतिशत का उछाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने शेयर बाजार में अपने कारोबार की शुरुआत में धमाल मचा दिया है। सोमवार को IRCTC के पहले कारोबारी दिन में इश्यू प्राइस की तुलना में 101 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार रहा। आईपीओ में IRCTC के एक शेयर का दाम 320 रुपए तय किया गया था। 

BSE में 644 रुपए लिस्ट

IRCTC का शेयर बॉम्बे स्टॉर एक्सचेंज (BSE) में 644 रुपए लिस्ट हुआ है। यह इश्यू प्राइस से 101.25% उछाल के साथ लिस्ट हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर आईआरसीटीसी का शेयर 95.62 प्रतिशत के साथ 626 रुपए पर लिस्ट हुआ है। 

कई गुना अधिक सब्सक्राइब

कारोबार के शुरुआती दिन IRCTC का मार्केट मूल्याकंन 10,972 करोड़ रुपए रहा। आईआरसीटीसी के आईपीओ को निवेशक काफी पसंद कर रहे हैं। यह 111.91 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। IRCTC ने अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में आईपीओ जारी किया था। 

दो करोड़ शेयर बिक्री किए थे पेश

IRCTC ने 645 करोड़ रुपए जुटाने के लिए इश्यू प्राइस 315-320 रुपए प्रति शेयर तय किया था। कंपनी ने दो करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश किए थे। 

Tags:    

Similar News